चंदन तस्कर वीरप्पन की पत्नी मुथुलक्ष्मी को कर्नाटक-तमिलनाडु सीमा के निकट बुधवार को कर्नाटक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं.
कर्नाटक के पुलिस महानिरीक्षक जे वी गोवानकर ने बताया कि मुथुलक्ष्मी को मेत्तुर के निकट गिरफ्तार किया गया. उसके खिलाफ कर्नाटक के क्षमाराजनगर जिले की अदालत में गैर जमानती वारंट जारी किया गया था.
क्षमाराजनगर में पुलिस उप निरीक्षक टी अशोक कुमार के मुताबिक मुथुलक्ष्मी के खिलाफ आतंकवादी एवं विध्वंसक गतिविधि निरोधक अधिनियम टाडा के तहत चार मामले और एक हत्या का मामला दर्ज है.
कुमार ने बताया कि इस गिरफ्तारी को कर्नाटक पुलिस ने अकेले ही अंजाम दिया है.