scorecardresearch
 

चंदौली: दि‍ग्‍गी राजा ने खाई घास की सब्‍जी

राजनीति में अकसर कड़वे घूंट पीने पड़ते हैं लेकिन दिग्गी राजा को खानीपड़ी घास की सब्जी के साथ सूखी रोटी. फिर क्या था यूपी के नक्सल प्रभावितचंदौली में दिग्गी राजा ने घास की सब्जी खा खाकर राज्य सरकार को कोसा.

Advertisement
X

राजनीति में अकसर कड़वे घूंट पीने पड़ते हैं लेकिन दिग्गी राजा को खानी पड़ी घास की सब्जी के साथ सूखी रोटी. फिर क्या था यूपी के नक्सल प्रभावित चंदौली में दिग्गी राजा ने घास की सब्जी खा खाकर राज्य सरकार को कोसा.

दिग्‍गी राजा ने खाई घास की सब्‍जी
दिग्गी राजा के पास इसके अलावा कोई चारा भी तो नहीं था, जब गरीबी में गांववाले खुद जंगली घास खाकर गुजारा कर रहे हैं तो मेहमानों को वो औऱ क्या परोसेते? घास की सब्जी खाकर दिग्गी राजा ने इलाके के पिछड़ेपन के लिए जमकर राज्य सरकार को कोसा. ये वही इलाका है जहां कुछ दिन पहले नरेगा योजना की समीक्षा करने आए अधिकारियों को भी घास की सब्जी परोसी गई थी.शायद उसी घटना का असर है कि अब दिग्गी राजा ने आकर गांववालों की सुध ली है.

Advertisement
Advertisement