चंडीगढ़ में 4 साल की बच्ची से बलात्कार के बाद हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने शनिवार सुबह बच्ची का शव जंगल से बरामद किया.
चंडीगढ़ की कॉलोनी नंबर चार से अगवा हुई बच्ची का शव सीटीयू वर्कशॉप के साथ सटे जंगल शव नग्न अवस्था में मिला. जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में लोग का जमावड़ा लग गया. परिजनों और लोगों ने पुलिस की ढीली कार्यवाही के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. परिजनों ने पुलिस को तीन घंटे तक बच्ची का शव नहीं उठाने दिया.
परिजनों ने कहा कि अगर पुलिस ने शुक्रवार की रात को ही बच्ची को ढूंढने में उनकी मदद की होती तो उसकी जान बचाई जा सकती थी. लोगों के भारी विरोध के चलते मौके पर SSP मनीष चौधरी पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर शांत करने की कोशिश की. चौधरी ने थाना प्रभारी और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया.