scorecardresearch
 

चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामले पर वाड्रा का BJP पर वार- बेटी बचाओ के नारे का क्या हुआ?

वाड्रा ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि ये काफी चौंकाने वाला है कि एक महिला के साथ छेड़छाड़ होती है, लेकिन आरोपियों के साथ इसलिए ढीला बरताव किया जा रहा क्योंकि वह हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष का बेटा है. अब बेटी बचाओ के नारे का क्या हुआ?

Advertisement
X
छेड़छाड़ मामले में वाड्रा का वार
छेड़छाड़ मामले में वाड्रा का वार

Advertisement

चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामले ने अब एक बड़ा राजनीतिक रूप ले लिया है. कांग्रेस पार्टी इस मामले को लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी पर पूरी तरह से हमलावर है. अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने इस मसले पर बीजेपी पर हमला बोला है. वाड्रा ने मंगलवार सुबह फेसबुक पोस्ट किया.

वाड्रा ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि ये काफी चौंकाने वाला है कि एक महिला के साथ छेड़छाड़ होती है, लेकिन आरोपियों के साथ इसलिए ढीला बरताव किया जा रहा क्योंकि वह हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष का बेटा है. अब बेटी बचाओ के नारे का क्या हुआ?

उन्होंने लिखा कि सोशल मीडिया पर जिस तरह पीड़ित महिला के बारे में लिखा जा रहा है वह शर्मनाक है, सीएम ने इस मामले पर जैसे टिप्पणी दी है वह भी शर्मनाक है. यह कोई व्यक्तिगत मामला नहीं है, इस तरह के व्यवहार पर किसी तरह की सफाई पेश नहीं की जा सकती है.

Advertisement

बताते चलें कि बीते शुक्रवार की रात चंडीगढ़ में एक आईएएस अफसर की बेटी वर्णिका कुंडू अपनी कार से जा रही थी. पीछे से एक कार ने हॉर्न दिया. वर्णिका ने कार को साइड दे दिया. लेकिन ये क्या कार वर्णिका की कार के आगे आकर रुक गई. उसमें से दो लड़के नीचे उतरे. वर्णिका की तरह बढ़ने लगे. उसने लड़को का इरादा भांप लिया. कार को रिवर्स कर भागने लगी.

उन दोनों मनचलों ने वर्णिका का पीछा करना शुरू कर दिया. वर्णिका का पीछा करने वाला कोई और नहीं बल्कि हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला का बेटा विकास बराला और उसका एक दोस्त है. उसने सोचा कि वह अपने पिता के रुतबे की धौंस में सड़क पर किसी लड़की को अगवा कर लेगा, लेकिन वर्णिका ने अपनी बहादुरी से उसको नीचता का एहसास करा दिया.

 

Advertisement
Advertisement