प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चंडीगढ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. एयरपोर्ट दो मंजिला है. पहली मंजिल पर घरेलू और दूसरी पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का टर्मिनल बनाया गया है. इसमें 48 टिकट काउंटर और 10 इमिग्रेशन काउंटर बनाए गए हैं. इस बीच कांग्रेस नेता और पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल को हिरासत में ले लिया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध में काले गुब्बारे छोड़े.
कांग्रेस के 35 नेता नजरबंद, स्कूलों में छुट्टी
कांग्रेस के लगभग 35 नेताओं को नजरबंद किया गया है. इन्होंने विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी थी. मौदी के दौरे के लिए शुक्रवार को सभी स्कूलों की छुट्टी रखी गई है. जब तक मोदी चंडीगढ़ में रहेंगे, कोई भी फ्लाइट यहां नहीं आएगी-जाएगी. कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने इस पर निशाना साधा है.
Why is PM scared of students that all schools have been ordered to shut down?-Manish Tewari on PM Chandigarh visit pic.twitter.com/BeGTvE3jOV
— ANI (@ANI_news) September 11, 2015
30 महीने की तय सीमा में बना
यह पूरा एयरपोर्ट 30 महीने की तय सीमा में बन कर तैयार हुआ है. एयरपोर्ट पूरी तरह इको फ्रेंडली है. इसमें 200 मेगावाट का एक सोलर पावर सिस्टम भी लगाया गया है.
चंडीगढ़ में नहीं था इंटरनेशनल एयरपोर्ट
अब तक चंडीगढ़ में सिर्फ डोमेस्टिक एयरपोर्ट ही था, जहां से रोजाना सिर्फ 20 घेरलू फ्लाइट ऑपरेट हो रही हैं. ऐसे में पंजाब, हिरयाणा और हिमाचल प्रदेश के लोगों को अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के लिए दिल्ली जाना पड़ता था.
शुरू में दुबई के लिए उड़ानें
शुरुआत में दो निजी कंपनियां दुबई के लिए यहां से उड़ानें शुरू करेंगी. यह वायुसेना के हवाई अड्डे से जुड़ा है. वायु सेना और सिविल फ्लाइट्स दोनों एक ही हवाई पट्टी इस्तेमाल करती हैं. लिहाजा रात को चलने वाली अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स के लिए रक्षा मंत्रालय की हरी झंडी का इंतजार है.
चंडीगढ़ से उत्तराखंड जाएंगे PM
मोदी चंडीगढ़ दौरे के बाद दोपहर में उत्तराखंड पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का यह पहला उत्तराखंड पहला दौरा होगा. मोदी ऋषिकेश के शीशमझड़ी में स्वामी दयानंद गिरी के आश्रम जाएंगे. मोदी स्वामी दयानंद गिरी को अपना गुरू मानते हैं. उनकी तबीयत बीते कुछ दिनों से खराब है.