चंडीगढ़ में एक दूसरे से रफ्तार की होड़ लगा रही दो लड़कियों ने दो भाइयों की जान ले ली. स्विफ्ट और होंडा एकॉर्ड कार चला रही इन लड़कियों में से एक ने सेक्टर 3 में एक बाइक को टक्कर मार दी.
बाइक पर 19 साल का एक नौजवान 5 साल के अपने भाई को बिठाकर जा रहा था. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
होंडा अकॉर्ड और मारुति स्विफ्ट कार में सवार दोनों लड़कियां रेस लगा रहीं थी. तभी चंडीगढ़ क्लब के सामने एक बाइक से होंडा अकॉर्ड कार की टक्कर हो गई. हादसे के बाद दोनों लड़कियां स्विफ्ट कार से फरार हो गईं.
हादसे वाली होंडा एकॉर्ड कार (CH03R 0018) एक रिटायर्ड कर्नल की है. पुलिस ने उस गाड़ी को कब्जे में ले लिया है, लेकिन लड़कियां उसकी गिरफ्त से बाहर है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.