2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है. विपक्ष बीजेपी को घेरने के लिए महागठबंधन को मजबूत बनाने में जुटा है, इसी कोशिश में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू अब अन्य राजनीतिक दलों को साथ लाने की एक नई पहल करने जा रहे हैं.
नायडू विपक्ष के बड़े नेताओं को इस बात पर मनाने की कोशिश कर रहे हैं कि वे मिलकर इनकम टैक्स या ईडी की रेड के खिलाफ कोर्ट में याचिका डालें. उनका मानना है कि 2019 के लोकसभा चुनाव से केंद्र सरकार इन एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्ष के खिलाफ कर सकतीहै, इसलिए इसपर रोक लगाना जरूरी है.
इस मुद्दे को वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सामने भी उठा सकते हैं. आपको बता दें कि हाल ही में आंध्रप्रदेश और पश्चिम बंगाल की राज्य सरकारों ने अपने राज्य में सीबीआई के आने पर रोक लगाने की बात कही थी.
आपको बता दें कि आने वाली 22 नवंबर को चंद्रबाबू नायडू ने विपक्ष के नेताओं की बड़ी बैठक बुलाई है. इस बैठक में वे मोदी सरकार के खिलाफ रणनीति बना सकते हैं, साथ हीलोकसभा चुनाव में किस तरह बीजेपी को रोक जाए इस बात पर भी मंथन हो सकता है.
गौरतलब है कि एक लंबे विवाद के बाद चंद्रबाबू नायडू ने एनडीए को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद से ही बीजेपी के खिलाफ हमलावर हैं. हाल ही में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी, जिसके बाद दोनों नेताओं ने ऐलान किया था कि वह बीजेपी के खिलाफ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.