आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बेटे ने रविवार को मंत्रीपद की शपथ ली. कैबिनेट विस्तार में नायडू के बेटे नारा लोकेश को जगह मिली. नारा ने अपने पिता के सामने मंत्रीपद की शपथ ली. नारा के अलावा 10 और लोगों को कैबिनेट में जगह दी गई. जबकि पांच मंत्रियों की कैबिनेट से छुट्टी कर दी गई. राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
सीएम नायडू के बेटे नारा लोकेश को हाल ही में विधान परिषद का सदस्य चुना गया था. नारा लोकेश निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. 34 साल के नारा तेलुगु देशम पार्टी के महासचिव भी हैं.
Amravati: Nara Lokesh,son of Andhra Pradesh CM Chandrababu Naidu takes oath as cabinet minister in AP Govt pic.twitter.com/jjnhDGGOYN
— ANI (@ANI_news) April 2, 2017
नारा लोकेश के अलावा विपक्षी दल वाईएसआर कांग्रेस के तीन विधायकों ने भी मंत्रीपद की शपथ ली. इन तीनों विधायकों ने हाल ही में टीडीपी का दामन थामा है.
पांच महीने में 23 गुना बढ़ी CM चंद्रबाबू नायडू के बेटे की संपत्ति
पांच मंत्रियों की छुट्टी
नायडू सरकार के पहले विस्तार में पांच मंत्रियों की छुट्टी की गई है. इनमें पल्ले रेड्डी, आर किशोर बाबू, बी गोपालाकृष्णा रेड्डी, पी. सुजाता और के. मृणालिनी का नाम शामिल है. ग्यारह नए मंत्रियों के साथ अब नायडू कैबिनेट में कुल 26 मंत्री हो गए हैं. कैबिनेट से छुट्टी के बाद बी गोपालाकृष्णा रेड्डी ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है.
मंत्रिमंडल से निकाले जाने के बाद पार्टी छोड़ी
आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल से निकाले जाने से नाराज तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के वरिष्ठ नेता बी. गोपालकृष्णा रेड्डी ने राज्य विधानसभा से इस्तीफा दे दिया. गोपालकृष्ण रेड्डी ने अपना इस्तीफा आंध्र प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कोडेला शिवप्रसाद राव और मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू को भेज दिया है. वह नायडू द्वारा निकाले गए पांच मंत्रियों में शामिल थे.