scorecardresearch
 

झूठा है चंद्रबाबू नायडू का तेलंगाना के प्रति प्रेम: राव

तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने तेलुगूदेशम पार्टी (तेदेपा) को आड़े हाथ लेते हुए इस बात पर आश्चर्य जताया कि तेदेपा प्रमुख तेलंगाना के महबूबनगर जिले में जल मुहैया कराने वाली परियोजना के जल द्वार टूट जाने पर क्यों खामोश हैं.

Advertisement
X

तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने तेलुगूदेशम पार्टी (तेदेपा) को आड़े हाथ लेते हुए इस बात पर आश्चर्य जताया कि तेदेपा प्रमुख तेलंगाना के महबूबनगर जिले में जल मुहैया कराने वाली परियोजना के जल द्वार टूट जाने पर क्यों खामोश हैं.

Advertisement

राव ने यहां एक सभा में कहा कि नायडू ने बाभली मुद्दे पर यह कहते हुए खासी हायतौबा की कि इससे तेलंगाना के किसानों को परेशानी होगी. उन्होंने कहा कि वह रायलसीमा के गुंडों द्वारा राजोलीबंद परिवर्तन योजना के जलद्वार तोड़े जाने पर क्यों चुप हैं. यह दर्शाता है कि तेलंगाना के प्रति उनका प्यार असल में झूठा है.

Advertisement
Advertisement