भारत के मिशन चांद को शनिवार तड़के उस समय झटका लगा, जब चंद्रमा की सतह से महज दो किलोमीटर पहले लैंडर विक्रम से इसरो का संपर्क टूट गया. इस मिशन के सफल न होने पर पूरा देश जहां अफसोस कर रहा है, वहीं अपने वैज्ञानिकों के प्रयासों की भी हर कोई सराहना कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर विपक्षी नेताओं तक और बॉलीवुड सितारों ने भी वैज्ञानिकों के हौसले की दाद देते हुए भविष्य में कामयाबी की कामना की है.
बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोग चंद्रयान-2 की लैंडिंग को लेकर काफी एक्साइटेड और खुश थे. लेकिन अब लैंडिंग से पहले चंद्रयान से संपर्क टूटने की खबर के बाद भी सेलेब्स ने अपनी उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं और उन्हें अपने देश की इस कामयाबी पर गर्व है. आइए आपको बताते हैं कि चंद्रयान-2 की लैंडिंग से ठीक पहले संपर्क टूटने पर सेलेब्स ने कैसे हौसला अफजाई की है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर ने लिखा, 'हमें इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए @isro के हर मेहनतकश, प्रतिभाशाली लोगों के लिए ये एक अविश्वसनीय उपलब्धि है. चंद्रयान 2 पर बहुत ज्यादा गर्व है और इसके पीछे जो सपना है उससे बहुत ज्यादा प्रेरित हूं. भले ही हमने संपर्क खो दिया है, लेकिन आशा नहीं खोई है.'
What an incredible achievement for every toiling, brilliant mind at @isro for getting us this far. Incredibly proud and hugely inspired by the sheer audacity of the dream behind #Chandrayan2. We may have lost communication, not hope.
— Nimrat Kaur (@NimratOfficial) September 7, 2019
अनुपम खेर ने लिखा, 'गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में, वो तिफ्ल क्या गिरे जो घुटनों के बल चले!!!'
Well done @isro. We are proud of you.🙏🇮🇳
गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में, वो तिफ्ल क्या गिरे जो घुटनों के बल चले!!!
Well done @isro. We are proud of you.🙏🇮🇳
— Anupam Kher (@AnupamPKher) September 6, 2019
रितेश देशमुख ने लिखा, 'हम होंगे कामयाब!!!!! भविष्य उन लोगों का है जो अपने सपनों की सुंदरता में विश्वास रखते हैं. हमें @isro की पूरी टीम पर गर्व है. आज जो भी हासिल किया है, वो किसी से कम नहीं है. जय हिंद.
We shall over come!!!!! Future belongs to those who believe in the beauty their dreams!! We are incredibly proud of the entire team of @isro - what was achieved today was no small feat. #JaiHind https://t.co/ktuJjb9ozx
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) September 6, 2019
What ever it is .. it’s still History in the making. 🙏🙏🙏🙏😘
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) September 6, 2019
Sometimes we don’t land or arrive at the destination we want to. The important thing is we took off and had the Hope and Belief we can. Our current situation is never and not our final destination. That always comes in time and belief! Proud of #ISRO
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 7, 2019
Lump in the throat, tear in the eye not coz of anything else but witnessing how beautifully you got the entire nation together in hope and spirit... it’s ok to take a few steps back when u know you are about to make your longest jump. You are our hero @isro ❤️
— taapsee pannu (@taapsee) September 7, 2019