scorecardresearch
 

भारत-रूस संयुक्‍त अभियान होगा चंद्रयान-2: इसरो

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) प्रयोगशाला के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि भारत के दूसरे चंद्र अभियान को रूसी भागीदारी के साथ अंजाम दिया जाएगा, हालांकि इसमें कुछ देरी हो गई है. भारत ने 2008 में चंद्रयान प्रथम को सफलतापूर्वक अंजाम दिया था.

Advertisement
X

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) प्रयोगशाला के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि भारत के दूसरे चंद्र अभियान को रूसी भागीदारी के साथ अंजाम दिया जाएगा, हालांकि इसमें कुछ देरी हो गई है. भारत ने 2008 में चंद्रयान प्रथम को सफलतापूर्वक अंजाम दिया था.

Advertisement

फिजिकल रिसर्च लेबोरेट्री के निदेशक जेएन गोस्वामी ने अहमदाबाद में बताया कि भारत-रूसी संयुक्त परियोजना चंद्रयान द्वितीय में प्रगति हो रही है हालांकि इसमें कुछ देर हो गई है. अहमदाबाद स्थित यह प्रयोगशाला इसरो का अंग है.

गोस्वामी ने बताया ‘भारत-रूसी अभियान आगे बढ़ रहा है. परियोजना में विलंब हुआ है. फिलहाल हम मंगल परियोजना के लिए पूरे मनोयोग से काम कर रहे हैं जिसे नवंबर में अंजाम दिया जाना है. कुछ समय के लिए चंद्र अभियान में विलंब हुआ है.’

Advertisement
Advertisement