खगोल जगत में एक अहम खोज दुनिया के सामने आई है. भारत के पहले मून मिशन पर गए स्पेस शटल चंद्रयान ने चांद पर पानी की खोज कर ली है. चंद्रयान अंतरिक्ष एजेंसी नासा का मून मैपर अपने लेकर गया था, जिसे चांद की सतह पर पानी के प्रमाण मिले हैं.
पानी की मात्रा बेहद कम
रिपोर्ट के मुताबिक चांद की सतह पर पानी किसी जलाशय के रूप में नहीं, बल्कि चट्टानों और धूलकणों में फंसा हुआ है. इससे स्पष्ट हो जाता है कि वहां पानी की मात्रा काफी कम है. नासा गुरुवार को इस बारे में विस्तृत जानकारी देगा. गौरतलब है कि इससे पहले चांद के पास उन गड्ढों में बर्फ पाई गई थी, जहां सूर्य की किरणें नहीं पहुंच पाती हैं. चंद्रयान के जरिए चांद पर पानी के सबूत को भारत के लिए बड़ी कामयाबी है.