scorecardresearch
 

बारू की असली मंशा का जल्द होगा पर्दाफाश: चांडी

केरल के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ओमन चांडी ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर उनके पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद करार दिया और कहा कि आगामी दिनों में उनकी असली मंशा का पर्दाफाश हो जाएगा.

Advertisement
X

केरल के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ओमन चांडी ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर उनके पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद करार दिया और कहा कि आगामी दिनों में उनकी असली मंशा का पर्दाफाश हो जाएगा.

Advertisement

चांडी ने कैबिनेट की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में यहां कहा कि पुस्तक 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर: द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह' में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एआईसीसी प्रमुख सोनिया गांधी पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से आधारहीन हैं. केरल से आने वाले केंद्रीय मंत्रियों एके एंटनी और व्यालार रवि पर पुस्तक में लगाए गए आरोप पूरी तरह से बकवास है.

उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह देश में सबसे सम्माननीय और गरिमावान नेता हैं. वह भले ही पूरी तरह से अलग तरह के क्षेत्र से आए हों, वह एक लोकप्रिय नेता के तौर पर स्थापित होने में सफल रहे. बारू की असली मंशा का आगामी दिनों में पर्दाफाश हो जाएगा. पार्टी बैठकों में एके एंटनी और व्यालार रवि द्वारा सिंह की आलोचना करने के आरोपों पर चांडी ने कहा कि लोकतांत्रिक ढांचे में सभी को आलोचना करने या अपनी राय रखने का अधिकार है.

Advertisement
Advertisement