लोगों के पास बदलाव की कुंजी होने की बात याद दिलाते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेड़ने वाले प्रख्यात समाजसेवी अन्ना हजारे ने मंगलवार को कहा कि लोगों को 2014 के लोकसभा चुनाव में केन्द्र में सरकार बदलने की बजाय व्यवस्था को बदलने के बारे में सोचना चाहिए.
हजारे ने अपनी जनतंत्र यात्रा के उत्तराखंड में प्रवेश करने पर यहां सुभाष नगर मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘हर पांच साल बाद हम सरकार बदलने के बारे में सोचते हैं लेकिन इस बार (2014 के आम चुनाव में) हमें व्यवस्था बदलने के बारे में सोचना चाहिए.’
पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह के साथ मौजूद हजारे ने लोगों से कहा कि वे अपने वोट के मूल्य को समझे और शपथ लें कि वे भ्रष्ट लोगों को नहीं चुनेंगे जो देश में बढ़े हुए भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा, ‘विदेशों में जमा काले धन को वापस लाना जरूरी है लेकिन व्यवस्था को बदलना भी कम जरूरी नहीं है, जहां लोग बेधड़क होकर काले धन को सफेद कर रहे हैं.’
हजारे ने लोगों को याद दिलाते हुए कहा, ‘आपके पास कुंजी है.’ उन्होंने कहा, ‘जब आप इस बार आम चुनाव में वोट डालने जायें तो इसे थोड़ा घुमा दें और देखिये फिर क्या होता है. न केवल व्यवस्था बदलेगी बल्कि पूरा देश ही बदल जायेगा.’
पूर्व सेना प्रमुख जनरल सिंह ने लोगों से कहा कि यदि उन्हें व्यवस्था में बड़ा बदलाव लाना है तो उन्हें अपनी सोच बदलनी होगी. उन्होंने कहा, ‘देश बदलने के लिए सोच बदलिये.’