scorecardresearch
 

संरा सुरक्षा परिषद में सुधार लंबे समय से लंबित हैं: बान

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार लंबे समय से लंबित हैं और दुनिया में बदलाव को देखते हुए इसके आवश्यक विस्तार पर विचार होना चाहिए. उन्होंने अफगानिस्तान में तालिबान के साथ बातचीत शुरू करने का भी समर्थन किया.

Advertisement
X
बान की मून
बान की मून

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार लंबे समय से लंबित हैं और दुनिया में बदलाव को देखते हुए इसके आवश्यक विस्तार पर विचार होना चाहिए. उन्होंने अफगानिस्तान में तालिबान के साथ बातचीत शुरू करने का भी समर्थन किया.

Advertisement

बान को इसी सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासचिव के दूसरे कार्यकाल के लिए चुना गया है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘यह लंबे समय से लंबित है.’

15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद में फिलहाल पांच स्थाई सदस्य हैं, जिनमें चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन तथा अमेरिका हैं. इसके अलावा 10 अस्थाई सदस्य हैं, जिनमें दो साल के कार्यकाल के लिए भारत भी है और वह स्थाई सदस्यता के लिए दबाव बना रहा है.

बान ने अफगानिस्तान में तालिबान के साथ संवाद शुरू करने का भी समर्थन किया और कहा कि केवल सैन्य कार्रवाई से शांति और सुरक्षा प्राप्त नहीं हो सकती.

Advertisement
Advertisement