केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना जताई जा रही है. इस मसले पर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से प्रधानमंत्री मुलाकात भी करेंगे. इसके अलावा एस एम कृष्णा को वित्त मंत्री बनाए जाने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं.
गौरतलब है कि मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटिल ने इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद वित्त मंत्री पी चिदंबरम को गृह मंत्रालय का जिम्मा सौंप दिया गया और प्रधानमंत्री ने वित्त मंत्रालय अपने पास रख लिया था.