scorecardresearch
 

कप्तान बदलने से नुकसान नहीं हुआः नेस वाडिया

छह मैचों में हार के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के मालिकों में शामिल नेस वाडिया ने कहा कि युवराज सिंह की जगह श्रीलंका के कुमार संगकारा को कप्तान बनाने के फैसले का उलटा असर नहीं पड़ा और उन्होंने साथ ही उम्मीद जताई कि उनकी टीम आगामी मैचों में कुछ जीत दर्ज करेगी.

Advertisement
X

छह मैचों में हार के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के मालिकों में शामिल नेस वाडिया ने कहा कि युवराज सिंह की जगह श्रीलंका के कुमार संगकारा को कप्तान बनाने के फैसले का उलटा असर नहीं पड़ा और उन्होंने साथ ही उम्मीद जताई कि उनकी टीम आगामी मैचों में कुछ जीत दर्ज करेगी.

Advertisement

वाडिया ने कहा, ‘नहीं, इससे (कप्तानी) कोई फर्क नहीं पड़ा. यह कोई मुद्दा नहीं है.’ आठ टीमों के बीच किंग्स इलेवन अंतिम स्थान पर चल रही है और अब उसे अपने पिछले मैच में नये कप्तान के साथ उतरना पड़ा क्योंकि टीम के तीसरी बार धीमी ओवर गति का दोषी पाये जाने पर संगकारा पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया था.

टीम के प्रदर्शन के बारे में पूछने पर वाडिया ने कहा, ‘लड़के कड़ा प्रयास कर रहे हैं और इसके बावजूद अगर नतीजे हमारे पक्ष में नहीं रहते तो हम क्या कर सकते हैं. यही जीवन है.’ टीम में शामिल विदेशी खिलाड़ियों के अब तक उपयोगी प्रदर्शन नहीं करने पर उन्होंने कहा, ‘वे भले ही उम्मीदों के मुताबिक नहीं खेल पाये हों लेकिन वे ऐसा करेंगे, मुझे पूरा भरोसा है.’

Advertisement
Advertisement