ब्रिटेन के प्रसारण निगरानी संगठन ने आध्यात्मिक उपचार सम्बन्धी विज्ञापन का प्रसारण कर नियमों का गम्भीर उल्लंघन करने के आरोप में एक एशियाई टेलीविजन चैनल पर 17500 पौंड का जुर्माना लगाया है.
देश में भारतीय मूल के विवेकशील लोगों ने संगठन के इस कदम का स्वागत किया है.
ब्रिटेन के प्रसारण उद्योग के नियामक प्राधिकरण ऑपकॉर्मं ने एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी :एएसए: के आदेश के बाद डीएम डिजिटल चैनल पर जुर्माना लगाया है.
खासकर एशियाई समुदाय बाबा और तांत्रिकों के प्रभाव में जल्द आ जाते हैं. ये नीम हकीम तंत्र मंत्र के जरिये सभी बीमारियां और अड़चनें दूर करने का वादा करके लोगों से धन ऐंठते हैं.