अमेरिका के मैरिलैंड में डिस्कवरी चैनल के हेडक्वॉर्टर्स में बंधक ड्रामे के सूत्रधार जेम्स जे. ली को दुनिया का पहला इको-टेररिस्ट कहा जा रहा है.
आखिर वजह भी ऐसी है. जेम्स जे. ली ने डिस्कवरी चैनल के हेडक्वॉर्टर्स को इसलिए निशाना बनाया क्योंकि इस चैनल ने उसके आइडिया पर प्रोग्राम बनाने से इनकार कर दिया था.
जे. ली के नाम से दर्ज वेबसाइट में कहा गया है कि डिस्कवरी चैनल लोगों से बच्चे न पैदा करने की अपील करे.
जेम्स जे. ली का मानना है कि बच्चे पैदा होने से धरती जनसंख्या विस्फोट का शिकार हो रही है. धरती बर्बाद हो रही है. अपने इस ग्रह को बचाने का मतलब है जंगली जानवरों को बचाना.
जेम्स ली का कहना था कि इंसानों की बढ़ती तादाद धरती से जानवरों की तादाद को खत्म कर रही है. ऐसे में 'घिनौने बच्चों' को पैदा करने से रोका जाए, ताकि इंसानों की जनसंख्या कम हो.
ली की इन्हीं मांगों ने उसे बच्चों का दुश्मन करार दिया. जब डिस्कवरी ने उसकी मांगों के मुताबिक टीवी शो दिखाने से इनकार कर दिया, तो उसने चैनल में घुसकर लोगों को बंधक बना लिया.
जेम्स ने पहले भी डिस्कवरी चैनल के लिए मुश्किलें खड़ी की थीं. 2008 में उसने चैनल के दफ्तर के सामने अनोखा प्रदर्शन किया. उसने हजारों डॉलर हवा में उड़ा दिए थे.