यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के आपत्तिजनक पोस्टर पर बवाल मच गया है. यह पोस्टर बुधवार को दिल्ली के आंध्र भवन में चंद्रबाबू नायडू के समर्थक लेकर आए थे. उन्हीं में से एक पोस्टर आज भी वहां दिल्ली पुलिस के बैरीकेड पर चिपका नजर आ रहा है.
पहले फेसबुक पर भी आ चुकी है सोनिया की आपत्तिजनक फोटो
हालांकि इस पोस्टर को किसी ने फाड़ दिया है. चंद्रबाबू नायडू आंध्र के बंटवारे के ख़िलाफ दिल्ली में 4 दिन से अनशन कर रहे हैं. बुधवार को जब नायडू समर्थक उनसे मिलने आए थे, तो उनके हाथों में प्लेकार्ड और पोस्टर थे.
इनमें से एक पोस्टर सोनिया गांधी की तस्वीर वाला था जिसमें सोनिया को वीभत्स रूप में दिखाया गया है. पोस्टर में उनके मुंह से खून निकलते और कांग्रेस नेताओं के सिरों से बनी माला पहने हुए दिखाया गया है.