scorecardresearch
 

छपरा-मदार, अजमेर-बरेली और दौरई-दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला उर्स स्‍पेशल ट्रेनों का ऐलान

उर्स के अवसर पर रेलयात्रियों के आवागमन हेतु रेलवे ने तीन उर्स स्‍पेशल रेलगाडि़यों का ऐलान किया है. रेलगाड़ी संख्‍या 05103/05104 छपरा-मदार- छपरा, 09631/09632 अजमेर-बरेली-अजमेर और 09647/09648 दौरई-दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला-दौरई उर्स स्‍पेशल रेलगाडि़यों को चलाने का निर्णय लिया गया है. 

Advertisement
X
उर्स स्‍पेशल रेलगाडि़यों का ऐलान
उर्स स्‍पेशल रेलगाडि़यों का ऐलान

Advertisement

उर्स के अवसर पर रेलयात्रियों के आवागमन हेतु रेलवे ने तीन उर्स स्‍पेशल रेलगाडि़यों का ऐलान किया है. रेलगाड़ी संख्‍या 05103/05104 छपरा-मदार- छपरा, 09631/09632 अजमेर-बरेली-अजमेर और 09647/09648 दौरई-दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला-दौरई उर्स स्‍पेशल रेलगाडि़यों को चलाने का निर्णय लिया गया है.

 

ट्रेन नंबर 05103/05104 छपरा -मदार-छपरा उर्स स्‍पेशल
रेलगाड़ी संख्या 05103 छपरा-मदार उर्स स्‍पेशल 1 अप्रैल को छपरा से रात्रि 08.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन रात्रि 11.55 बजे मदार पहुंचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 05104 मदार-छपरा उर्स स्‍पेशल 5 अप्रैल को मदार से मध्‍यरात्रि 00.30 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिनांक तड़के 02.50 बजे छपरा पहुंचेगी.

 

ट्रेन नंबर 09631/09632 अजमेर-बरेली-अजमेर उर्स स्‍पेशल
रेलगाड़ी संख्या 09631 अजमेर-बरेली उर्स स्‍पेशल 2 अप्रैल को अजमेर से सांय 07.25 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 08.00 बजे बरेली पहुंचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 09632 बरेली-अजमेर उर्स स्‍पेशल 3 अप्रैल को बरेली पूर्वाह्न 11.00 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन मध्‍यरात्रि 00.45 बजे अजमेर पहुंचेगी.

Advertisement

 

ट्रेन नंबर 09647/09648 दौरई-दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला-दौरई उर्स स्‍पेशल
रेलगाड़ी संख्या 09647 दौरई-दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला उर्स स्‍पेशल 4 अप्रैल को दौरई से सांय 07.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन तड़के 02.00 बजे दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला पहुंचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 09648 दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला-दौरई उर्स स्‍पेशल 5 अप्रैल को दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला से प्रात: 05.15 बजे प्रस्‍थान करके उसी दिन दोपहर 01.15 बजे दौरई पहुंचेगी.

 

Advertisement
Advertisement