scorecardresearch
 

चार धाम प्रोजेक्ट पर गडकरी का बयान, कहा- प्रतिष्ठा का मामला

इस प्रोजेक्ट के लिए 12 हजार करोड का टोटल खर्चा है. यह प्रोजेक्ट कुल 890 किमी का है. जिसमें दो टनल है और नये रोड बने है. इस प्रोजेक्ट 51 पैकेज है जिसमें 24 प्रोजेक्ट दे दिये है.

Advertisement
X
नितिन गडकरी (फाइल)
नितिन गडकरी (फाइल)

Advertisement

केंद्रीय सड़क, परिवहन, राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने चार धाम को लेकर बयान दिया है. नितिन गडकरी ने चार धाम की यात्रा को महत्वपूर्ण बताया और कहा है कि यह प्रोजेक्ट लोगों को सबसे बड़ा उपहार होगा क्योंकि आस्था से जुड़ी चार धाम यात्रा लोगों के लिए शीर्ष मान्यताओं में से एक है. विदेश से भी बड़ी संख्या में लोग चार धाम यात्रा के लिए आते हैं.

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि चार घाम का प्रोजेक्ट बहुत आवश्यक प्रोजेक्ट है. इस प्रोजेक्ट के लिए 12 हजार करोड का टोटल खर्चा है. यह प्रोजेक्ट कुल 890 किमी का है. जिसमें दो टनल है और नये रोड बने है. इस प्रोजेक्ट 51 पैकेज है जिसमें 24 प्रोजेक्ट दे दिये है. और 23 प्रोजेक्ट का काम शुरू हुआ है. बचे हुए 17 भगीरथी इको सेनसेटिव जोन में अटका हुआ है. 94 किमी का काम अटका है. इस पर अनुमति के बाद ही काम शुरू हो पाएगा. राज्य सरकार और पर्यावरण मंत्रालय से बात कर रहे है. मार्च से पहले पूरे 51 पैकेज पर काम शुरू करने की योजना है. कई जगह भूमि अधिग्रहण की भी समस्या है.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि वह इस प्रोजेक्ट को 2019 में  मार्च के पहले पूरा करवा कर दिखाएंगे. यह हमारी प्रतिष्ठा का मामला भी है. इसमें 275 किमी बीआरओ को दिया है. 15 दिनों में रिव्यू होगा अगर वो तेजी से काम नहीं करेंगे तो हम रक्षा मंत्रालय से बात कर वह रोड बनाने का काम भी खुद ले लेंगे.

नितिन गडकरी का यह भी कहना है कि दूसरा काम है मानसरोवर को पिथौड़ागढ़ से जोड़ना, 2019 से पहले नेपाल और चीन के कुछ किमी रास्तों के जरिए पिथौड़ागढ़ से सीधे मानसरोवर को जोडेगें. आस्ट्रेलिया से मशीन लाकर मिग विमान से वहां उतार रहे है. बहुत मुश्किल काम है लेकिन 2019 तक पूरा करेंगे. 

Advertisement
Advertisement