देश पर हुए अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले यानी मुंबई हमले के आरोपी अजमल कसाब के खिलाफ आज चार्जशीट दाखिल कर दी गई. यह चार्जशीट मुंबई की किला कोर्ट में न्यायाधीश एम जे मिर्जा की अदालत में दाखिल की गई. करीब 11000 पेज की यह चार्जशीट 4 भाषाओं में है.
चार्जशीट दाखिल करते वक्त फहीम अंसारी और सबाउद्दीन को भी अदालत के समक्ष पेश किया गया. फहीम और सबाउद्दीन के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की गई है. ये दोनों रामपुर सीआरपीएफ कैंप पर हमले के आऱोपी हैं और मुंबई के हमलावरों की मदद करने का आरोप भी इनके ऊपर है.
यह चार्जशीट 38 आरोपियों के खिलाफ है जिनमें से 35 फरार हैं और उनकी तलाश जारी है. फरार 35 आरोपी पाकिस्तानी हैं. कसाब, फहीम और सबाउद्दीन को 9 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.