जनरल वीके सिंह पर आई रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि जनरल पर लगाए गए आरोप काफी खतरनाक हैं और सरकार इसे काफी गंभीरता से ले रही है.
हालांकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इसे राजनीति से प्रेरित बता रही है. बीजेपी ने कहा है कि वीके सिंह पर इसलिए आरोप लगाए गए हैं क्योंकि उन्होंने पार्टी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के साथ एक दिन बिताया था. वीके सिंह ने कहा है कि उनके खास यूनिट को लेकर आई रिपोर्ट उनके द्वारा नरेंद्र मोदी के साथ बिताए गए समय का परिणाम है.
दूसरी तरफ सलमान खुशीर्द ने कहा है कि इस रिपार्ट को लंबे समय से तैयार किया जा रहा था. सरकार इसकी गंभीरता से समीक्षा करेगी और इस पर जरूरी कदम उठाएगी. उन्होंने बताया कि इसे लेकर पहले भी कई तरह की बातें कही गई हैं लेकिन सच यह है कि इसे राजनीतिक लोगों द्वारा तैयार नहीं किया गया है. यह एक आंतरिक रिपोर्ट है.
खुर्शीद ने कहा कि हमे कयासों के आधार पर सरकार पर यह आरोप नहीं लगाना चाहिए कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है. उन्होंने बताया कि हमारी सेना दुनिया की सबसे अच्छी सेना है और हम उनके आत्मविश्वास को हमेशा बनाए रखते हैं.
लेकिन यह एक अलग तरह का मामला है और इस तरह का पहला मामला है. ऐसे में सभी को सरकार की तारीफ करनी चाहिए कि सरकार अच्छा काम कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह रिपोर्ट अभी प्रधानमंत्री के पास है और संभावना है कि इसे सीबीआई को सौंप दिया जाएगा.