scorecardresearch
 

वाड्रा के खिलाफ आरोप राजनीति से प्रेरित: मोइली

केंद्रीय मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने रविवार को आरोप लगाया कि सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ डीएलएफ के साथ उनके व्यापारिक सौदों को लेकर लगाए गए आरोप ‘राजनीति से प्रेरित’ हैं.

Advertisement
X
वीरप्‍पा मोइली
वीरप्‍पा मोइली

केंद्रीय मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने रविवार को आरोप लगाया कि सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ डीएलएफ के साथ उनके व्यापारिक सौदों को लेकर लगाए गए आरोप ‘राजनीति से प्रेरित’ हैं. कंपनी मामलों के मंत्री ने साथ ही यह भी आरोप लगाया कि इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) कार्यकर्ता केजरीवाल कांग्रेस की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं.

Advertisement

सांप्रदायिक हिंसा पर संसद में लाया जाएगा विशेष बिल: कानून मंत्री
उन्होंने कहा, 'वाड्रा के खिलाफ डीएलएफ से कृपादृष्टि प्राप्त करने के आरोप राजनीति से प्रेरित हैं और केजरीवाल कांग्रेस की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं.' मोइली ने कावेरी जल बंटवारा विवाद पर कावेरी घाटी में वर्तमान जमीनी हकीकत उच्चतम न्यायालय में पेश करने में असफल रहने के लिए भाजपा शासित कर्नाटक सरकार आड़े हाल लिया जिसने राज्य को तमिलनाडु के लिए पानी छोड़ने का निर्देश दिया.

उन्होंने पानी छोड़े जाने का विरोध करते हुए कहा कि तमिलनाडु में इस महीने वर्षा होने वाली है और मेट्टूर बांध में पर्याप्त पानी जमा है. उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यदि पार्टी राज्य में सत्ता में आई तो भाजपा नेताओं के खिलाफ सभी आरोपों की जांच कराई जाएगी.

Advertisement
Advertisement