उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद कल्याण सिंह ने कहा कि विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर पर लगे आरोप बेहद गंभीर है और उन्हें तत्काल मंत्री पद से हटा दिया जाना चाहिए.
कल्याण सिंह ने वाराणसी जाते समय संवाददाताओं से कहा कि शशि थरुर के प्रकरण से एक बात स्पष्ट हो गयी है कि क्रिकेट के खेल में देश में व्यापक भ्रष्टाचार है और इसकी उच्च स्तरीय जांच करायी जानी चाहिए.
महिला आरक्षण विधेयक के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण के मुद्दे से वे सहमत है और इसका समर्थन भी करते है. मगर इसमें पिछड़ी व आदिवासी महिलाओं के आरक्षण की व्यवस्था की जाये, तभी इस आरक्षण में सामाजिक समरसता का स्वरुप परिलक्षित होगा.
उन्होंने कहा कि पिछड़ी जातियां 80 प्रतिशत है, उन्हें इस आरक्षण के बहाने राजनीति से अलग थलग करने की साजिश की जा रही है.
कल्याण सिंह ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक पर सभी राजनीतिक दलों के सांसद स्वतंत्र होकर मतदान करें और इस मुद्दे के लिए राजनीतिक दल कोई व्हिप जारी न करें.
रामजन्मभूमि प्रकरण पर कल्याण सिंह ने कहा कि राम मंदिर उसी स्थान पर बनना चाहिए और मुसलमानों को इसमें सहयोग देना चाहिए, क्योंकि राम हिन्दुओं के ही नहीं मुसलमानों के भी पूर्वज थे.