scorecardresearch
 

चार्ल्स शोभराज की पत्नी और सास रिहा

भारतीय मूल के बिकनी किलर चार्ल्स शोभराज की पत्नी निहिता विश्वास और सास शंकुतला थापा को अदालत की अवमानना के आरोप में हिरासत में लिये जाने के एक दिन बाद रिहा कर दिया गया.

Advertisement
X

Advertisement

भारतीय मूल के बिकनी किलर चार्ल्स शोभराज की पत्नी निहिता विश्वास और सास शंकुतला थापा को अदालत की अवमानना के आरोप में हिरासत में लिये जाने के एक दिन बाद रिहा कर दिया गया.

बाईस वर्षीय निहिता और उसकी मां ने उच्चतम न्यायालय के समक्ष अदालत की अवमानना आरोपों पर अपनी सफाई पेश की जिसके बाद शीर्ष अदालत ने उन्हें मुक्त कर दिया. शकुंतला चार्ल्स शोभराज की वकील भी है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मां-बेटी को तब इस शर्त के साथ उच्चतम न्यायायल बार एसोसिएशन को सौंप दिया गया कि सुनवाई के दौरान दोनों अदालत में हाजिर होंगी.

दोनों पर आरोप है जब उच्चतम न्यायालय ने एक अमेरिकी पर्यटक की हत्या के मामले में शोभराज की उम्र कैद की सजा को सही ठहराया था तब उन्होंने फैसला सुनाने वाले न्यायाधीशों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी.

Advertisement

शीर्ष अदालत ने उन्हें अदालत की अवमानना के मामले में समन जारी किया था और दोनों बुधवार को भी अदालत में पेश हुई थीं. कल उच्चतम न्यायालय ने दोनों को पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया था.

इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने रविवार को मां बेटी को तीन दिनों के अंदर सफाई पेश करने को कहा था.

Advertisement
Advertisement