scorecardresearch
 

बुरे फंसे हाजी याकूब, पेरिस हमले पर दिए बयान के खिलाफ केस दर्ज

चार्ली एब्दो पर हुए आतंकी हमले पर दिए बयान को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और बीएसपी नेता हाजी याकूब कुरैशी कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. उनके खिलाफ मेरठ में केस दर्ज कराया गया है. पुलिस ने कहा कि हाजी याकूब के बयान की जांच होगी.

Advertisement
X

चार्ली एब्दो पर हुए आतंकी हमले पर दिए बयान को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और बीएसपी नेता हाजी याकूब कुरैशी कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. हाजी याकूब के खिलाफ धारा 505 के तहत मेरठ के थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

मेरठ पुलिस का कहना है कि जांच के बाद जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने कहा कि इस बयान की पूरी जांच की जा रही है. यह बयान कहां दिया गया और कब दिया गया.

बताया जाता है कि उन्होंने न सिर्फ फ्रेंच पत्रिका चार्ली एब्दो पर हुए आतंकी हमले का बचाव किया, बल्कि हमलावरों को 51 करोड़ रुपये का इनाम देने की बात भी बेशर्मी से कह डाली . हालांकि बाद में उन्होंने 51 करोड़ वाले बयान का खंडन किया.

पीटीआई भाषा के मुताबिक, उन्होंने कहा कि जो भी पैगंबर मुहम्मद का अनादर करेगा, वह मौत को बुलावा देगा. कुरैशी ने कहा, 'पैगंबर मुहम्मद ने समूची दुनिया को शांति का संदेश दिया था और अगर कोई उनका कार्टून बनाता है तो वह उसी तरह से मौत को बुलावा देगा जैसे इन कार्टूनिस्टों और पत्रकारों ने पेरिस में दिया.'

Advertisement

उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब इस नरसंहार की दुनिया भर में कड़ी निंदा हो रही है. हालांकि, कुरैशी ने उन खबरों का खंडन किया जिसमें उन्हें यह कहते हुए बताया गया है कि वह हमलावरों को 51 करोड़ रुपये का इनाम देंगे.

Advertisement
Advertisement