शिमला जाने वाला निजी कंपनी का एक विमान शनिवार को तकनीकी खराबी आ जाने के बाद यहां आपातकालीन स्थिति में उतारा गया. इस विमान में तीन लोग सवार थे.
हवाई अड्डे के एक आला अधिकारी ने बताया कि ‘दि सराया एविएशन’ कंपनी का विमान गियर व्हील लॉक में समस्या आने के कारण शिमला में उतारा नहीं जा सका और इसे चंडीगढ़ लौटना पड़ा.
अधिकारी ने बताया कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर विमान को आपातकालीन स्थितियों में सुरक्षित उतार लिया गया.
उन्होंने बताया ‘इस विमान में पायलट, सह-पायलट और सराया एविएशन कंपनी के एक अधिकारी सवार थे.’