scorecardresearch
 

राजग में फिर शामिल हुआ चौटाला का इनेलो

राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का कुनबा बढ़ाने में भाजपा के शीर्ष नेतृत्‍व ने पार्टी की हरियाणा इकाई के विरोध को नजरअंदाज करते हुए इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) को राजग में शामिल कर लिया.

Advertisement
X
ओम प्रकाश चौटाला
ओम प्रकाश चौटाला

लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का कुनबा बढ़ाने में जुटी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेतृत्‍व ने अपनी पार्टी की हरियाणा इकाई के विरोध को नजरअंदाज करते हुए रविवार को इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) को राजग में शामिल कर लिया. इनेलो की राजग में वापसी को भाजपा का केंद्रीय नेतृत्‍व अपनी बड़ी सफलता मान रहा है.

हरियाणा की राजनीति में खासा प्रभाव रखने वाला इनेलो दूसरी बार राजग में शामिल हुआ है. गौरतलब है क‍ि भाजपा की हरियाणा इकाई में इनेलो के साथ गठबंधन को लेकर भारी विरोध था. पार्टी की प्रदेश इकाई के कई वरिष्‍ठ नेताओं ने इनेलो को राजग में शामिल करने के प्रयासों का खुलेआम विरोध किया था. सोनीपत से पार्टी के सांसद किशनसिंह सांगवान ने तो इस सवाल पर पिछले दिनों कांग्रेस में शामिल होने की धमकी तक दे दी थी. सांगवान हरियाणा से पार्टी के एक मात्र सांसद हैं.

इस सारे विरोध को दरकिनार करते हुए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्‍व ने इनेलो को राजग कुनबे में शामिल कर लिया. भाजपा मुख्‍यालय में आयो‍जित एक संयुक्‍त संवाददाता सम्‍मेलन में भाजपा अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह और पार्टी के वरिष्‍ठ नेता लालकृष्‍ण आडवाणी की उपस्थिति में इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चैटाला ने राजग में शामिल होने की घोषणा की.

Advertisement
Advertisement