scorecardresearch
 

टेलीकॉम कंपनियों ने कहा- सस्ते मोबाइल की वजह से होते हैं कॉल ड्रॉप

टेलीकॉम कंपनियों ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि 36 प्रतिशत कॉल ड्रॉप की वजह सस्ते मोबाइल होते हैं. दलील में कहा गया कि अगर उपभोग्ता कोई फोन ग्रे मार्केट से खरीदते हैं तो कॉल ड्रॉप होती ही है.

Advertisement
X
कॉल ड्रॉप को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका
कॉल ड्रॉप को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका

Advertisement

टेलीकॉम कंपनियों ने सस्ते मोबाइल फोन को कॉल ड्रॉप की वजह बताया है. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से यह दलील दी गई है.

टेलीकॉम कंपनियों ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि 36 प्रतिशत कॉल ड्रॉप की वजह सस्ते मोबाइल होते हैं. दलील में कहा गया कि अगर उपभोग्ता कोई फोन ग्रे मार्केट से खरीदते हैं तो कॉल ड्रॉप होती ही है. हमेशा मोबाइल टावर पास में नहीं होते तो सिग्नल पूरे नहीं आते.

वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने यह दलील सुप्रीम कोर्ट में पेश की. सिब्बल कोर्ट में सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) की ओर से दलीलें दे रहे थे. COAI ने कॉल ड्रॉप को लेकर उभोग्ताओं को हर्जाना देने वाले दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

Advertisement
Advertisement