iChowk: नकल करना हो संवैधानिक अधिकार
दिल्ली युनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज में इंग्लिश पढ़ने के लिए चाहिए 99% मार्क्स. बिहार में अंग्रेजी की पढ़ाई छठी कक्षा से होती है. इस असमानता को नकल ही दूर कर सकती है. इसे तो राज्यों में वैध कर दिया जाना चाहिए.
X
चंदन कुमार
- नई दिल्ली,
- 18 जून 2015,
- (अपडेटेड 18 जून 2015, 12:10 PM IST)
दिल्ली युनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज में इंग्लिश पढ़ने के लिए चाहिए 99% मार्क्स. बिहार में अंग्रेजी की पढ़ाई छठी कक्षा से होती है. इस असमानता को नकल ही दूर कर सकती है. इसे तो राज्यों में वैध कर दिया जाना चाहिए. पढ़ें एडमिशन और मार्क्स की रेस में पिछड़ते स्टूडेंट्स की परेशानी iChowk पर.