scorecardresearch
 

चेन्नई में 4 मंजिला इमारत ढही, एक व्यक्ति की मौत और 23 लोग घायल

चेन्नई में एक चार मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढहने से कई लोग इसकी चपेट में आ गए और मलबे में दब गए. फिलहाल मलबे से लोगों को निकालने के लिए व्यापक स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है.

Advertisement
X
चेन्नई में ढही इमारत
चेन्नई में ढही इमारत

Advertisement

नोएडा के शाहबेरी हादसे के बाद अब चेन्नई के कंदनचावड़ी में एक चार मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढहने की घटना सामने आई है. इस इमारत के गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 23 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए व्यापक स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है. इसमें एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस के साथ ही स्थानीय लोगों की मदद ली जा रही है.

डिजास्टर मैनेजमेंट कमिश्नर राजेंद्र रातनू ने बताया कि इस चार मंजिला इमारत के ढहने से आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है. इसकी चपेट में आए 23 लोग घायल हो गए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई. इनको मलबे से बाहर निकाला गया है. राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है.  इसके लिए एसडीआरएफ के 30 जवान, एनडीआरएफ की दो यूनिट और आठ एंबुलेंस को तैनात किया गया है.

Advertisement

चेन्नई जिला कलेक्टर समेत 10 अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से राज्य आपदा प्रबंधन टीम को हालत की निगरानी करने को कहा गया है. अभी मलबे को हटाने और लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है. मलबे से निकालकर कई लोगों को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है.

यह राहत एवं बचाव कार्य तब तक चलेगा, जब तक कि यह सुनिश्चित नहीं हो जाता है कि मलबे से सभी को निकाल लिया गया है. अभी तक इमारत के ढहने का कारण पता नहीं चल सका, जिसका पता लगाने के लिए जांच की जाएगी.

इससे पहले 17 जुलाई की रात ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में दो इमारतें ढह गई थीं, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद प्रशासन ने मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए 24 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया  है और चार लोग गिरफ्तार किया है.

नोएडा में दीवार ढहने से 2 लोगों की गई जान

नोएडा फेस-3 बहलोलपुर के ए-ब्लॉक में बेसमेंट को खोदकर बनाई जा रही मुख्य दीवार शुक्रवार को अचानक ढह गई, जिसके नीचे पांच लोग दब गए. घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हिमांशु नामक बच्चे की मौत हो गई. इसी तरह से एम्स में गंभीर अवस्था में भर्ती कराए गए हेमराज ने शनिवार को दम तोड़ दिया. नोएडा पुलिस ने मकान मालिक और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement