तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में फिर एक आदमी की हत्या कर दी गई. सोमवार को हुई यह घटना बीते एक महीने में शहर में हुई हत्या की छठी घटना है. बीते सप्ताह ही शहर में इंफोसिस में काम करने वाली 24 साल की एक महिला की हत्या कर दी गई थी.
गैंगवार की आशंका
जानकारी के मुताबिक चेन्नई के नंदनम इलाके में मारे गए शख्स की शिनाख्त वेलू के रूप में हुई है. लोगों को शक है कि यह हत्या किसी गैंगवार का नतीजा हो सकता है. पुलिस को शक है कि वेलू एक गैंगस्टर है और उसके विरोधी गैंग ने उसको मरवा दिया है. घटना के बाद पूरे शहर में दहशत का माहौल है.
पेट्रोलिंग में पकड़े 150 संदिग्ध
चेन्नई पुलिस ने रात में पेट्रोलिंग करने की मुहिम शुरू कर बीते दो सप्ताह में 150 से ज्यादा संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया. इस बीच इंफोसिस की महिला कर्मचारी की हत्या के मामले में सीसीटीवी फुटेज जारी कर लोगों से संदिग्ध हमलावर की सूचना देने की अपील की है. फुटेज में नीली शर्ट पहने हमलावर रेलवे ट्रैक फांदकर स्टेशन से भागता दिख रहा है.
सड़क पर उतरे लोग
इस महिला की हत्या के 72 घंटे से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद भी सिर्फ संदिग्ध के बारे पता चला है. हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए सिविल सोसायटी के लोगों ने नुंगमबक्कम रेलवे स्टेशन से मोमबत्ती जुलूस निकाली. महिला सुरक्षा की मांग लेकर आईटी प्रोफेशनल्स भी सड़क पर उतरे.
पीड़ित परिवार से मिले स्टालिन
दूसरी ओर, इस आईटी प्रोफेशनल महिला की हत्या के बाद डीएमके नेता एम के स्टालिन ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि जयललिता और उनकी पार्टी एआईएडीएमके ने चुनाव से पहले महिला सुरक्षा को लेकर तमाम वादे किए थे. किसी भी एक वादे को पूरा नहीं किया जा सका है.
Chennai techie murder case: DMK's MK Stalin meets family of the victim pic.twitter.com/hcmzuzN72n
— ANI (@ANI_news) June 27, 2016