scorecardresearch
 

चेन्नई इमारत हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 17 हुई

चेन्नई के निकट पोरू के मुगालीवाक्कम में शनिवार शाम एक बहुमंजिला इमारत के ढहने के बाद चलाये जा रहे व्यापक बचाव अभियान में अभी तक मलबे से 17 शव निकाले गए हैं. मलबे में 40 अन्य अभी भी फंसे हो सकते हैं. 48 घंटे बाद एक शख्स को जिंदा भी निकाला गया है.

Advertisement
X
चेन्नई में दर्दनाक हादसा
चेन्नई में दर्दनाक हादसा

चेन्नई के निकट पोरू के मुगालीवाक्कम में शनिवार शाम एक बहुमंजिला इमारत के ढहने के बाद चलाये जा रहे व्यापक बचाव अभियान में अभी तक मलबे से 17 शव निकाले गए हैं. मलबे में 40 अन्य अभी भी फंसे हो सकते हैं. 48 घंटे बाद एक शख्स को जिंदा भी निकाला गया है.

Advertisement

इस बीच मुख्यमंत्री जे जयललिता ने रविवार को घटनास्थल का दौरा किया और संकेत दिया कि मलबे में 40 अन्य अभी भी फंसे हो सकते हैं.

पुलिस ने बताया कि बरामद किये गये कुछ शवों की पहचान नहीं हो पायी है. बचाव अभियान के तहत सैकड़ों लोग मलबे को हटाने में लगे हुए हैं.

इमारत के दो कथित मालिकों को रविवार सुबह गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने दो इंजीनियरों सहित कुल छह लोगों को इस घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया है और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मुख्यमंत्री जे जयललिता ने हादसे में मारे गये लोगों में से प्रत्येक के परिजन को दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की सांत्वना राशि देने की घोषणा की है.

उन्होंने एक निजी अस्पताल में घायलों से मुलाकात की. मृतकों में कई मजदूर आंध्र प्रदेश के हैं. कुछ उत्तरी राज्यों के हैं. बचे हुए मजदूरों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं. इमारत जब ढही तो उस समय उसके भीतर करीब 72 लोग काम कर रहे थे.

Advertisement
Advertisement