scorecardresearch
 

पुलिस ने काटा चालान, तो कैब चालक ने खुद को किया आग के हवाले

चेन्नई में बुधवार को कथित तौर पर अपनी सीट बेल्ट नहीं बांधने की वजह से लगाए गए जुर्माने को लेकर यातायात पुलिस के साथ हुई बहस के बाद एक कैब चालक ने खुद को सरेराह आग लगा ली.

Advertisement
X
कैब चालक
कैब चालक

Advertisement

चेन्नई में बुधवार को कथित तौर पर अपनी सीट बेल्ट नहीं बांधने की वजह से लगाए गए जुर्माने को लेकर यातायात पुलिस के साथ हुई बहस के बाद एक कैब चालक ने खुद को सरेराह आग लगा ली.

पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से झुलसे 21 वर्षीय मणिकंदन को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि तिरूनेलवेली जिले के रहने वाले युवक पर कथित रूप से सीट बेल्ट बांधे बिना कार चलाने के कारण जुर्माना लगाया गया था.

हालांकि चालक ने जुर्माने का भुगतान कर दिया था, लेकिन उसकी यातायात पुलिस के कर्मियों के साथ बहस हो गई और उसने अपने मोबाइल फोन पर कथित पुलिस प्रताड़ना की तस्वीरें खींचने का प्रयास किया. इसके बाद चालक अचानक अपनी कार से पेट्रोल निकाल लाया और अपने ऊपर छिडकर आग लगा ली.

Advertisement

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें कैब चालक आरोप लगा रहा है कि पुलिस ने उसको बुरी तरह पीटा और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.

 

Advertisement
Advertisement