तमिलनाडु में एक तरफ ओ पन्नीरसेल्वम पार्टी से निकाले जाने के बाद जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार संग अम्मा की समाधि पर पहुंचे. वहीं दूसरी ओर विधायकों को संबोधित करते हुए शशिकला भावुक हो उठीं. शशिकला ने रोते हुए कहा कि कोई भी ताकत उन्हें AIADMK से अलग नहीं कर सकती. वे जहां भी रहेंगी, पार्टी के बारे में ही सोचेंगी. शशिकला बुधवार को बंगलुरु जा सकती हैं, जहां वो सरेंडर करेंगी और उसके बाद वो जेल जाएंगी.
#WATCH: #VKSasikala breaks down while addressing MLAs at Kuvathur Golden Bay resort; says, "no force can separate me from AIADMK." pic.twitter.com/EZFaP7CzcV
— ANI (@ANI_news) 14 February 2017
शशिकला ने इतनी परेशानियों के बीच विधायकों के समर्थन पर संतोष जताया. उन्होंने बताया कि ये केस डीएमके ने दायर किया था, जिसे वे संभाल लेंगी और इस दौरान विधायकों को अपने फैसले पर अटल रहना होगा. शशिकला ने भरोसा जताया कि उन्हें जल्द ही सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से चार वर्ष की सजा सुनाए जाने के बाद वीके शशिकला ने बगावत करने वाले कार्यवाहक सीएम पन्नीरसेल्वम और उनके 20 समर्थकों को पार्टी से बाहर कर दिया. इसके बाद मंगलवार रात जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार के साथ ओ पन्नीरसेल्वम मरीना बीच पर स्थित अम्मा की समाधि पर पहुंचे. दोनों ने जयललिता को श्रद्धांजलि दी.
Late Tamil Nadu chief minister Jayalalithaa's niece Deepa Jayakumar & #Panneerselvam pay tributes to Jayalalithaa at Chennai's Marina Beach pic.twitter.com/sp2ldHffGg
— ANI (@ANI_news) February 14, 2017
सत्ता की बाजी खिसकती देख पन्नीरसेल्वम ने सभी विधायकों को चिट्ठी भेजकर अम्मा के नाम पर साथ आने की अपील की है. वहीं दीपा जयकुमार का कहना है कि राजनीति में ये उनका आगाज है. दीपा से पूछा जब गया कि क्या ये तमिलनाडु की सियासत में उनका आधिकारिक प्रवेश है, तो उन्होंने ने हामी भरते हुए कहा कि आने वाले दौर में वे और पन्नीरसेल्वम साथ काम करेंगे.
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद शशिकला शपथ के लिए राज्यपाल के न्योते का इंतजार कर रही थीं, लेकिन अब जेल की सलाखें उनका इंतजार कर रही हैं. सिंहासन का सपना तो चकनाचूर हो गया, लेकिन शशिकला ने फिर भी बगावत करने वाले कार्यवाहक सीएम पन्नीरसेल्वम के सामने हथियार नहीं डाले. जयललिता के करीबी रहे ई पालानासामी को विधायक दल का नया नेता चुना गया.