scorecardresearch
 

चेन्‍नई: लिट्टे समर्थकों का रेल पटरी पर धमाका, बाल-बाल बचे मुसाफिर

तमिलनाडु के वेल्लुपुरम जिले में संदिग्ध लिट्टे समर्थक तत्वों ने रेल पटरी पर धमाका किया जिसमें तिरुचिरापल्ली चेन्नई रॉकपोर्ट एक्सप्रेस के मुसापिर बाल बाल बच गए.

Advertisement
X

तमिलनाडु के वेल्लुपुरम जिले में संदिग्ध लिट्टे समर्थक तत्वों ने रेल पटरी पर धमाका किया जिसमें तिरुचिरापल्ली चेन्नई रॉकपोर्ट एक्सप्रेस के मुसापिर बाल बाल बच गए.

Advertisement

पुलिस और रेलवे सूत्रों ने बताया कि तड़के करीब दो बजकर 10 मिनट पर पटरी का तीन पुट लंबा हिस्सा धमाके से तब उड़ा दिया गया जब ट्रेन स्टेशन की ओर आ रही थी. इसके बाद स्टेशन मास्टर ने ट्रेन के चालक को खतरे से आगाह किया और चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगाकर एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया.

पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर कुछ पर्चे मिले हैं जिनमें श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे की यात्रा की निंदा की गई है. धमाके के कारण इस मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई है.

चेन्नई आने वाली ज्यादातर ट्रेनों को रोक दिया गया है या उनका मार्ग बदल दिया गया है. धमाके लिए जिम्मेदार तत्वों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान शुर किया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement