तमिलनाडु के वेल्लुपुरम जिले में संदिग्ध लिट्टे समर्थक तत्वों ने रेल पटरी पर धमाका किया जिसमें तिरुचिरापल्ली चेन्नई रॉकपोर्ट एक्सप्रेस के मुसापिर बाल बाल बच गए.
पुलिस और रेलवे सूत्रों ने बताया कि तड़के करीब दो बजकर 10 मिनट पर पटरी का तीन पुट लंबा हिस्सा धमाके से तब उड़ा दिया गया जब ट्रेन स्टेशन की ओर आ रही थी. इसके बाद स्टेशन मास्टर ने ट्रेन के चालक को खतरे से आगाह किया और चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगाकर एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया.
पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर कुछ पर्चे मिले हैं जिनमें श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे की यात्रा की निंदा की गई है. धमाके के कारण इस मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई है.
चेन्नई आने वाली ज्यादातर ट्रेनों को रोक दिया गया है या उनका मार्ग बदल दिया गया है. धमाके लिए जिम्मेदार तत्वों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान शुर किया गया है.