तमिलनाडु में वृधाचलम के पास पूवानुर में आधी रात को चेन्नई-मैंगलोर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. इस दुर्घटना में अब तक 40 यात्रियों के घायल होने की खबर है.
ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे
यह हादसा शुक्रवार रात को करीब दो बजे हुआ और उस वक्त इस ट्रेन के ज्यादातर यात्री सो रहे थे. हादसे की वजह अभी पता नहीं चल पाई है. बताया जा रहा है कि इस ट्रेन
की पांच बोगियां पटरी से उतरी थीं. घटनास्थल चेन्नई से लगभग 200 किलोमीटर की दूरी पर है.
Five rear coaches were derailed, so we will disconnect the affected coaches and take the train forward: Anil Saxena pic.twitter.com/6YcwZLM87N
— ANI (@ANI_news) September 4, 2015
एक दिन पहले जयपुर जंक्शन पर हुआ हादसा घायलों को नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद इस व्यस्ततम मार्ग पर कुछ देर के लिए ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं. अधिकारियों ने बताया कि बाद में ट्रेनें वैकल्पिक मार्गों पर चलाई गईं लेकिन वे विलंब से चल रही हैं.