रेल मंत्री पीयूष गोयल की ओर से रेल हादसों में लगातार कमी की बात कही जाती रही है, लेकिन ऐसे हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. केरल में शोरानुपर के निकट मंगलवार तड़के चेन्नई-मंगलौर सुपरफास्ट ट्रेन (12601) के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. रेलवे सूत्रों ने बताया कि शोरानपुर स्टेशन के पास सुबह करीब साढ़े छह बजे हुई घटना के कारण ट्रेन सेवा प्रभावित हुई है.
घटना में इंजन के पीछे लगे दो डिब्बे (सामान सह ब्रेक वैन और पार्सल वैन) पटरी से उतर गए. पटरी से उतरा एक डिब्बा नजदीक लगे बिजली के खंभे से टकरा गया जिससे उसे कुछ नुकसान पहुंचा है. घटना के कारण तीन दिशाओं तिरुवनंतपुरम, मंगलुरू और पलक्कड़ में ट्रेन सेवा प्रभावित हुई है. हालांकि, त्रिशूर और पलक्कड़ के बीच बाईपास मार्ग के जरिए सेवाएं प्रभावित नहीं हुई हैं. सूत्रों ने बताया कि ट्रेन सेवा जल्दी से जल्दी बहाल करने के संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
आए दिन देश में कहीं न कहीं रेल हादसे होते रहे हैं. फरवरी के शुरुआत में बिहार के सहदेई बुजुर्ग में बड़ा रेल हादसा (Seemanchal Express accident) हो गया जहां जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल सीमांचल एक्सप्रेस के 11 कोच पटरी से उतर गए. इस हादसे में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई थी और 24 लोग घायल हो गए थे.
इससे पहले 1 फरवरी को जयपुर के सांगानेर रेलवे स्टेशन पर दयोदय एक्सप्रेस इंजन सहित पटरी से उतर गई थी. यह हादसा सांगानेर स्टेशन के पास शिवदासपुरा में हुआ, हादसे के समय ट्रेन जबलपुर से अजमेर जा रही थी. हादसे में कुछ लोग घायल हो गए थे.