चेन्नई मेट्रो ने उस सिख युवक से माफी मांगी है जिसे चेन्नई मेट्रो के कर्मचारियों ने पगड़ी उतारने को कहा था. एक सिख युवक ने दावा किया था कि उसे चेन्नई मेट्रो के सुरक्षाकर्मियों ने वडापलानी स्टेशन पर पगड़ी उतारने को कहा था.
29 साल के इंजीनियर तंदीप सिंह ने फेसबुक पर लिखा कि 31 अगस्त की रात को मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका. सभी तरह की जांच करने के बाद सुरक्षाकर्मी ने मेरी पगड़ी की ओर इशारा किया और इसे हटाने को कहा. उनके इस फेसबुक पोस्ट को काफी लोगों ने शेयर किया था.
तंदीप ने कहा, मैंने सुरक्षाकर्मियों से कहा कि सिर से पगड़ी हटाना उनकी परंपरा के खिलाफ है और उन्हें ऐसा करने के लिए नहीं कहना चाहिए. उन्होंने कहा, मैंने गार्ड्स से ये भी कहा कि सिखों को हेलमेट पहनने से भी छूट मिली हुई है. लेकिन वो मेरी बात सुनने को तैयार नहीं थे. इसके बाद मैंने उनके सुपरवाइजर को बुलाया, जिन्होंने बाद में मुझसे माफी मांगी और मुझे बिना पगड़ी उतारे यात्रा करने दिया.
अपने फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि वह अमेरिका में काफी घूमे हैं, लेकिन वहां इस तरह की कोई घटना उनके साथ नहीं हुई. उन्होंने लिखा, मैंने सोचा कि चेन्नई वाकई बदल गया है और हम ऐसे शहर में घूम रहे हैं, जहां विभिन्न संस्कृतियों और नस्लों को आसानी से स्वीकार किया जाता है.