राजधानी चेन्नई समेत तमिलनाडु के कई हिस्सों का रिकॉर्डतोड़ बारिश से बुरा हाला है. आलम यह है कि चेन्नई में बाढ़ का पानी घुस आया है, जबकि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए खबरदार कर दिया है. एयरपोर्ट पर विमानों की आवजाही ठप हो गई है और कई इलाकों की बिजली भी गुल हो गई है. बिगड़े मौसम के कारण रेलवे ट्रैक को भी भारी नुकसान हुआ है, जिसके कारण कई ट्रेनों का परिचालन ठप है.
मौसम के बदले मिजाज के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ ही यूपी के कई शहरों में भी अंधेरा छा गया है. हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता से फोन पर बातकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'तमिलनाडु के हिस्सों में बाढ़ की स्थिति को लेकर जयललिताजी से बात की. इस दुर्भाग्यपूर्ण घड़ी में सभी संभावित मदद और सहयोग का आश्वासन दिया.' राज्य में बाढ़ के कारण अब तक 188 लोगों की मौत हुई है.
Spoke to Jayalalithaa ji on the flood situation in parts of Tamil Nadu. Assured all possible support & cooperation in this unfortunate hour.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 1, 2015
बचाव कार्य के लिए सेना बुलाई गई
चेन्नई के दो उपनगरीय इलाकों में युद्ध स्तर पर बचाव कार्य चलाने के लिए मंगलवार रात को सेना बुला लिया गया है. सेना की गैरिसन इनफैंट्री बटालियन की दो टुकड़ियों को ताम्बरम और ओरापक्कम में बचाव कार्य में लगा दिया गया है. तमिलनाडु सरकार ने सेना से सहायता की मांग की थी. नौसेना को भी तैयार रहने को कहा गया है. इसके अलावा NDRF की 10 टीमें पहले से बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. एनडीआरएफ के डीजी ओपी सिंह ने बताया कि 5 और टीमों को तमिलनाडु भेजने की योजना बनाई जा रही है.
मौसम के मिजाज को देखते हुए दिल्ली से NDRF की टीम चेन्नई के हर हाल पर नजर बनाई हुई है. इस बाबत हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. एनडीआरएफ, दिल्ली ने दो नंबर 011-24363260, +919711077372 जारी किए हैं. मंगलवार रात को एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन बंद कर दिया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु में खासकर उत्तरी जिलों चेन्नई, तिरवल्लुर और कांचीपुरम में बुधवार को भी भारी बारिश होने के आसार हैं. पुडुचेरी में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है. क्षेत्रीय मौसम केंद्र (आरएमसी) के अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण पश्चिम खाड़ी के ऊपर अब कम दबाव का क्षेत्र है. इसके कारण बुधवार को भी समूचे राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. चेन्नई में कई कार्यालयों के भीतर भी बाढ़ का पानी घुस गया है.
.@SkymetWeather #chennairains Infosys office in #Chennai reeling under #ChennaiFloods (Pic via @dhruvkanal) pic.twitter.com/yyLxx7twlQ
— Rohit Joshi (@emceeaarjay) December 1, 2015
स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा
@ChennaiRains #chennairains guindy Olympia tech oark pic.twitter.com/pn1piZajKG
— Narsi SD (@narsisd) December 1, 2015
हवाई यातायात भी प्रभावित
खराब मौसम के कारण हवाई यातायात भी बुरी तरह प्रभावित है. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह कोलंबो के लिए उड़ान भरने वाले एक विमान को वापस लौटना पड़ा. एयरपोर्ट पर विमानों की आवजाही ठप हो गई है.
Chennai Airport this afternoon #chennairains Pic courtesy: @RKKrishnan pic.twitter.com/Im4qyiNWG3
— Shabbir Ahmed (@Ahmedshabbir20) December 1, 2015
पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में 15.2 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया. चेन्नई की कलेक्टर ई. सुंदरवाल्ली ने कहा है कि चेम्बरामबक्क्म जलाशय से अड्यार नदी में अधिक मात्रा में अतिरिक्त पानी छोड़े जाने की संभावना है. इस दौरान जलाशय से 5,000 क्यूसेक की जगह 7,200 क्यूसेक पानी छोड़े जाने की संभावना है. उन्होंने अड्यार नदी के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर चले जाने के लिए कहा है.