तमिलनाडु में जल संकट गहराता जा रहा है और इस पर अब सिर्फ देश ही नहीं पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है. बुधवार को जब राज्यसभा में जल संकट पर चर्चा हुई तो एक सांसद ने तो इतना कह दिया कि चेन्नई में आज पानी से सस्ता सोना है. सांसद का ये बयान वहां के जल संकट को उजागर कर रहा है. इस बीच गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री ई. पलानीस्वामी एक प्लांट की नींव रखेंगे, जो रोजाना 150 मिलियन लीटर पानी को पीने लायक बनाएगा.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री आज नेम्माली में एक ट्रीटमेंट प्लांट की नींव रखेंगे. ये प्लांट चेन्नई के बाहरी इलाके में हैं. इसके जरिए रोजाना करीब 150 मिलियन लीटर पानी को ट्रीट किया जाएगा और उसे पीने लायक बनाया जाएगा. सरकार का दावा है कि इससे दक्षिणी चेन्नई के हर घर तक पीने का पानी पहुंच सकता है. यह प्रोजेक्ट 2021 में जाकर पूरा होगा.
इस प्रोजेक्ट का ऐलान 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने किया था. लेकिन अब जाकर इसकी नींव रखी जा रही है. अक्टूबर 2018 में केंद्र सरकार के इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई थी. ये चेन्नई में तीसरा ऐसा प्लांट होगा.
-सूखी ज़मीन से 700 किलोमीटर ऊपर ऐसा दिखा चेन्नई के पानी का संकट
-पानी की किल्लत से ज़्यादा इसके ख़राब प्रबंधन ने लोगों की दिक्क्त बढ़ाई https://t.co/5oltdq534Q pic.twitter.com/ogSNi7aTC2
— Rahul Kanwal (@rahulkanwal) June 25, 2019
राज्यसभा में भी हुई चर्चा
बुधवार को राज्यसभा में जब जल संकट पर चर्चा हुई तो हर पार्टी की ओर से नेताओं ने तर्क रखे. इस बीच जब सीपीआई-एम के सांसद टीके रंगराजन बोले तो उन्होंने हर किसी का ध्यान खींचा. उन्होंने कहा कि आज चेन्नई में सोना पानी से भी सस्ता मिलता है. चेन्नई की अधिकतर आबादी आज पानी के टैंकर पर जी रही है, निगम के लोग पानी की सप्लाई कर रहे हैं तभी लोगों को पीने का पानी मिल रहा है.
गौरतलब है कि चेन्नई में पानी का भयानक संकट चल रहा है. यहां पर भूजल लगातार खत्म होता जा रहा है, जलाशय सूख रहे हैं. जिसकी वजह से पीने के पानी का संकट सामने आया है, करीब 15 दिनों से लोगों को टैंकर के जरिए पानी पहुंचाया जा रहा है. सैटेलाइट के जरिए जो तस्वीरें, वीडियो सामने आ रहे हैं उसने हर किसी का ध्यान खींचा है.
हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता लियानार्डो डिकैप्रियो ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर चेन्नई जल संकट पर चिंता जताई थी. उन्होंने पोस्ट किया था कि चेन्नई को अब सिर्फ बारिश ही बचा सकती है.
For latest update on mobile SMS