पानी की किल्लत से जूझ रही चेन्नई के लिए अच्छी खबर है. वेल्लोर के जोनलपेट से 10 एमएलडी पानी लेकर ट्रेन आज यानी शुक्रवार को चेन्नई पहुंची. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कहा था कि मानसून शुरू होने तक वेल्लोर से चेन्नई तक रोजाना 65 करोड़ रुपये का पानी लाया जाएगा. एआईएडीएमके सरकार के इस फैसले का डीएमके नेता एमके स्टालिन ने भी स्वागत किया है.
गौरतलब है कि चेन्नई में पानी का भयानक संकट चल रहा है. यहां पर भूजल लगातार खत्म होता जा रहा है, जलाशय सूख रहे हैं. जिसकी वजह से पीने के पानी का संकट सामने आया है, करीब 15 दिनों से लोगों को टैंकर के जरिए पानी पहुंचाया जा रहा है. सैटेलाइट के जरिए जो तस्वीरें, वीडियो सामने आ रहे हैं उसने हर किसी का ध्यान खींचा है.
Tamil Nadu: The first train carrying water from Jolarpet railway station in Vellore district to Chennai, started from the station this morning. The state government had announced to bring in water from Vellore by rail wagons as Chennai is facing water crisis. pic.twitter.com/uepfcYNegt
— ANI (@ANI) July 12, 2019
हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता लियानार्डो डिकैप्रियो ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर चेन्नई जल संकट पर चिंता जताई थी. उन्होंने पोस्ट किया था कि चेन्नई को अब सिर्फ बारिश ही बचा सकती है. चेन्नई में पानी संकट की स्थिति गंभीरता को इससे समझा जा सकता है कि राजनीतिक दलों को भी सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करना पड़ा.
चेन्नई में पानी संकट का हाल यह है कि लोगों को अपने रोजमर्रा के काम के लिए पानी के निजी टैंकरों का सहारा लेना पड़ता है. अब इन निजी टैंकरों के लिए लोगों को दोगुने पैसे देने पड़ेंगे, निजी जल टैंकर संघ का कहना है कि पैसा बढ़ना जायज है क्योंकि उन्हें पानी भरने के लिए दूर-दूर तक जाना पड़ता है.