scorecardresearch
 

चेन्नई की प्यास बुझाने वाली 'वॉटर ट्रेन' बंद, 159 बार लेकर आई थी पानी

पिछले कई महीनों से चेन्नई की प्यास बुझा रही वॉटर ट्रेन की सेवा को रोकने का फैसला किया गया है. वेल्लोर जिले के जोलारपेट्टई से पानी लेकर आने वाली इस ट्रेन की सेवा को मंगलवार से रोक दिया गया है.

Advertisement
X
वॉटर ट्रेन की सेवा बंद (फाइल फोटो)
वॉटर ट्रेन की सेवा बंद (फाइल फोटो)

Advertisement

  • चेन्नई को पानी पहुंचाने वाली वॉटर ट्रेन बंद
  • चेन्नई में 159 बार लेकर आई थी पानी

पिछले कई महीनों से चेन्नई की प्यास बुझा रही वॉटर ट्रेन की सेवा को रोकने का फैसला किया गया है. वेल्लोर जिले के जोलारपेट्टई से पानी लेकर आने वाली इस ट्रेन की सेवा को मंगलवार से रोक दिया गया है.

अब तक 159 बार पानी लेकर चेन्नई आने वाली इस ट्रेन को जुलाई में शुरू किया गया था. अधिकारियों का कहना है कि इस सेवा को बंद करने का फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि चेन्नई के भूजल स्तर में काफी सुधार हुआ है. दशहरा के दिन मंगलवार को ट्रेन ने आखिरी बार चेन्नई में पानी पहुंचाया.

बता दें कि इस साल चेन्नई में पानी का भयानक संकट चल रहा था. यहां पर भूजल लगातार खत्म होता जा रहा था और जलाशय सूख रहे थे. जिसकी वजह से पीने के पानी का संकट सामने आया. इसके बाद लोगों को टैंकर के जरिए पानी पहुंचाया गया.

Advertisement

हालांकि पानी के संकट को देखते हुए तमिलनाडु सरकार आगे आई और विशेष ट्रेन के जरिए रोज एक करोड़ लीटर पानी चेन्‍नई भेजा जाना शुरू किया गया.

Advertisement
Advertisement