आज के जाने माने अंग्रेजी लेखकों में एक हैं चेतन भगत. पांच सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यासों के लेखक चेतन भगत ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमैंट अहमदाबाद से पढ़ाई की. जिस तरह एक राजनीतिज्ञ की अर्थव्यवस्था को लेकर एक विचारधारा होती है वैसे ही एक स्वतंत्र विचारक के रूप में विविध विषयों पर चेतन भगत की अपनी समझ है. लिखने के प्रति अपने प्यार के चलते उन्होंने इनवेस्टमेंट बैंकिंग कॅरिअर को छोड़कर युवाओं के लिए अच्छा आदर्श रखा.