भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दो-दो सेल्फी खिंचवाईं. एक मशहूर लेखक चेतन भगत के साथ और दूसरी बीजेपी की युवा नेता पूनम महाजन के साथ.
चेतन भगत और पूनम ने सोशल मीडिया पर मोदी के साथ अपनी तस्वीरों को शेयर किया. इत्तेफाक से आज चेतन भगत का जन्मदिन भी है. नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर चेतन को बधाई दी और यह तस्वीर रीट्वीट की. जवाब में चेतन ने लिखा, 'थैंक्यू सर. आपको 16 मई के लिए शुभकामनाएं. 300 भी नामुमकिन नहीं है.'
चेतन भगत ने मोदी की तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'नमो से मिला. अगर कोई नेता रोजगार के मुद्दे पर बात कर सकता है तो इसका मतलब है कि वह युवाओं की नब्ज पकड़ना जानता है और वह सेल्फी के लिए भी तैयार है.'
. @narendramodi thank u sir. wish
u all the best for May 16th. opinion polls suggest 300 is not impossible!
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) April 22, 2014
When the front-running PM candidate of the world's biggest democracy
remembers your birthday and posts a selfie, have to say, it feels nice
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) April 22, 2014
बीजेपी के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन ने भी मोदी के साथ अपनी 'सेल्फी' ट्वीट की. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'भावी पीएम के साथ सबसे पहली सेल्फी.'
First ever selfie with our future PM @narendramodi Victory for Mumbai #bkc pic.twitter.com/WI6a1IFbqn
— Poonam Mahajan
(@poonam_mahajan) April 21,
2014
हालांकि मोदी का समर्थन करने के लिए कई लोगों ने चेतन भगत की आलोचना भी की. फेसबुक पर मोदी के साथ उनकी तस्वीर पर कई ऐसे कमेंट आए हैं, जिनमें कहा गया है कि युवाओं में लोकप्रिय एक लेखक को 'सांप्रदायिक' और 'सवालों से भागने वाले' शख्स का समर्थन नहीं करना चाहिए.