scorecardresearch
 

चेतन भगत और पूनम के साथ मोदी की सेल्फी

भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दो-दो सेल्फी खिंचवाईं. एक मशहूर लेखक चेतन भगत के साथ और दूसरी बीजेपी की युवा नेता पूनम महाजन के साथ.

Advertisement
X
Chetan Bhagat's Selfie with Narendra Modi
Chetan Bhagat's Selfie with Narendra Modi

भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दो-दो सेल्फी खिंचवाईं. एक मशहूर लेखक चेतन भगत के साथ और दूसरी बीजेपी की युवा नेता पूनम महाजन के साथ.

Advertisement

चेतन भगत और पूनम ने सोशल मीडिया पर मोदी के साथ अपनी तस्वीरों को शेयर किया. इत्तेफाक से आज चेतन भगत का जन्मदिन भी है. नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर चेतन को बधाई दी और यह तस्वीर रीट्वीट की. जवाब में चेतन ने लिखा, 'थैंक्यू सर. आपको 16 मई के लिए शुभकामनाएं. 300 भी नामुमकिन नहीं है.'

चेतन भगत ने मोदी की तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'नमो से मिला. अगर कोई नेता रोजगार के मुद्दे पर बात कर सकता है तो इसका मतलब है कि वह युवाओं की नब्ज पकड़ना जानता है और वह सेल्फी के लिए भी तैयार है.'


 

बीजेपी के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन ने भी मोदी के साथ अपनी 'सेल्फी' ट्वीट की. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'भावी पीएम के साथ सबसे पहली सेल्फी.'

Advertisement

 

हालांकि मोदी का समर्थन करने के लिए कई लोगों ने चेतन भगत की आलोचना भी की. फेसबुक पर मोदी के साथ उनकी तस्वीर पर कई ऐसे कमेंट आए हैं, जिनमें कहा गया है कि युवाओं में लोकप्रिय एक लेखक को 'सांप्रदायिक' और 'सवालों से भागने वाले' शख्स का समर्थन नहीं करना चाहिए.

Advertisement
Advertisement