मशहूर लेखक चेतन भगत एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं. उनपर साहित्यिक चोरी का आरोप लगा है. बिहार के रहने वाले डॉ. बीरबल झा ने दावा किया है कि भगत ने किताब 'हाफ गर्लफ्रेंड' का प्लॉट उनके द्वारा लिखे गए नाटक इंग्लिशिया बोली से चुराया है.
ब्रिटिश लिंगुआ इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर बीरबल झा ने बताया कि चेतन भगत इस साल जनवरी में उनके इंस्टीट्यूट आए थे. इस दौरान उन्होंने भगत को कई किताबें गिफ्ट के तौर पर दी, जिसमें 'इंग्लिशिया बोली' भी थी.
बीरबल झा ने कहा, 'इंग्लिशिया बोली एक एजुकेशनल सोशल ड्रामा है. इस नाटक का मुख्य कलाकार चंद्र प्रसाद भी बिहार के एक छोटे शहर का रहने वाला शख्स था. बेहद ही प्रतिभाशाली पर अंग्रेजी के मामले में बिल्कुल तंग. वह दिल्ली जाता है, पर अंग्रेजी नहीं आने की वजह से उसे दिक्कतों का सामना पड़ा. वहां पर उसकी मुलाकात एक मॉडर्न लड़की से होती है. बहुत ही स्टाइलिश, बेधड़क अंग्रेजी में बातें करना. किताब के आखिर में वह उस बिहारी लड़के के प्यार में पड़ जाती है.'
बीरबल का आरोप है कि चेतन भगत की किताब भी इसी थीम पर आधारित है और यह महज संयोग नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि उनकी किताब चेतन भगत की हाफ गर्लफ्रेंड के मार्केट में आने से एक साल पहले रिलीज की गई थी. बीरबल झा भगत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं.