मशहूर लेखक चेतन भगत ने ट्वीट कर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधा है. चेतन ने हालांकि राहुल या प्रियंका का सीधे तौर पर नाम तो नहीं लिया है लेकिन उनका इशारा कांग्रेस की ओर लग रहा है.
चेतन ने ट्वीट किया है, 'मैं अच्छा क्रिकेट नहीं खेल सकता हूं. हालांकि, मेरी बहन एक अच्छी चीयरलीडर हो सकती है. प्लीज मुझे इंडियन टीम का कैप्टन बना दिया जाए.'
I can't play cricket well. However, my sister can be a good cheerleader. Please make me the Indian captain.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) May 5, 2014
अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे राहुल गांधी के प्रचार के लिए प्रियंका ने हाल में ताबड़तोड़ कई रैलियां की और अपने भाई को जिताने की अपील की है.
ऐसे में चेतन भगत के ताजा ट्वीट को राहुल और प्रियंका पर हमले के तौर पर देखा जा रहा है. भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे के आंदोलन के सपोर्टर रहे चेतन ने हाल में आम आदमी पार्टी को 'राजनीति की आइटम गर्ल' कह दिया था. चेतन भगत की इन दिनों नरेंद्र मोदी से करीबी देखी जा रही है. मोदी ने चेतन को पिछले दिनों जन्मदिन की बधाई दी थी.
बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी ने पिछले दिनों चेतन भगत के साथ सेल्फी भी खिंचवाई थी.