scorecardresearch
 

चेतन भगत ने ट्वीट कर राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा पर साधा निशाना

मशहूर लेखक चेतन भगत ने ट्वीट कर कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधा है.

Advertisement
X
चेतन भगत
चेतन भगत

मशहूर लेखक चेतन भगत ने ट्वीट कर कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधा है. चेतन ने हालांकि राहुल या प्रियंका का सीधे तौर पर नाम तो नहीं लिया है लेकिन उनका इशारा कांग्रेस की ओर लग रहा है.

Advertisement

चेतन ने ट्वीट किया है, 'मैं अच्‍छा क्रिकेट नहीं खेल सकता हूं. हालांकि, मेरी बहन एक अच्‍छी चीयरलीडर हो सकती है. प्‍लीज मुझे इंडियन टीम का कैप्‍टन बना दिया जाए.'

 

अमे‍ठी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे राहुल गांधी के प्रचार के लिए प्रियंका ने हाल में ताबड़तोड़ कई रैलियां की और अपने भाई को जिताने की अपील की है.

ऐसे में चेतन भगत के ताजा ट्वीट को राहुल और प्रियंका पर हमले के तौर पर देखा जा रहा है. भ्रष्‍टाचार के खिलाफ अन्‍ना हजारे के आंदोलन के सपोर्टर रहे चेतन ने हाल में आम आदमी पार्टी को 'राजनीति की आइटम गर्ल' कह दिया था. चेतन भगत की इन दिनों नरेंद्र मोदी से करीबी देखी जा रही है. मोदी ने चेतन को पिछले दिनों जन्‍मदिन की बधाई दी थी.

Advertisement

बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी ने पिछले दिनों चेतन भगत के साथ सेल्‍फी भी खिंचवाई थी.

Advertisement
Advertisement