राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री छगन भुजबल शिवसेना प्रमुख बाला साहब ठाकरे से मुलकात करने उनके निवास मातोश्री पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच 18 साल के बाद यह मुलाकात हो रही है.
भुजबल और बाल ठाकरे की इस मुलाकात को सियासी हलकों में शक की नजर से देखा जा रहा है. वैसे ही आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए दो नेताओं की ऐसी मुलाकात सोचने पर मजबूर तो करती ही है.